03-July-2023

Public awareness rally against child labour

बाल श्रम के विरुद्ध निकाली गई जन-जागरूकता रैली ----------------------------------- बाल श्रम उन्मूलन को लेकर प्रयास जेऐसी संस्था द्वारा आईएलओ के सहयोग से जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली के आयोजन में श्रम संसाधन विभाग, जमुई का भी सहयोग मिला । इस कड़ी में श्रम अधीक्षक, पूनम कुंमारी के अगुवाई में प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय गिद्धौर परिसर से प्रयास संस्था द्वरा बाल श्रम उन्मूलन के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई। अंचल अधिकारी रीता कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। प्रयास संस्था, आईएलओ, एवं श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह रैली गिद्धौर बाज़ार का भ्रमण करते हुए पुनः गिद्धौर प्रखण्ड मुख्यालय में आकर रूकी। रैली में भाग ले रहे बच्चे व जन शिक्षण संस्थान जमुई के प्रशिक्षुओं ने बाल श्रम उन्मूलन सम्बन्धित नारे लगाते हुए आमजन को बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूक किया । प्रयास संस्था द्वारा लगातार आम जनमानस के बीच जन जागरूकता एवं समाज के प्रत्येक वर्ग पर बाल श्रमिकों के विरुद्ध सजगता के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । आमजन को इस कुरीति के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए जागरूक किया गया है। बाल श्रम को रोकना समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। आवश्यक है इसके लिए समाज के सभी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कर इस बुराई से निपटने के लिए एकजुट हों। प्रयास संस्था की तरफ से विकास रंजन, जिला कोऑर्डिनेटर ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समन्वय का काम किया। मौके पर श्रम अधीक्षक कार्यालय से कुन्दन कुमार्, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलीगंज राहुल रंजन, श्रम प्रवर्तन अधिकारी खैरा सौरभ कुमार , जन शिक्षण संस्थान जमुई के प्रोग्राम ऑफिसर अमित कुमार, असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर कुन्दन कुंमारी ,आईटी ट्रेनर अभिषेक कुमार झा , एवं संस्थान से जुड़े अन्य सहकर्मी मौजूद रहे।

Prayas ImpactReal Impact, Measurable Results

270
fundraising & donation campaign
89
of beneficiaries have increased coping skills
93
of beneficiaries saw an increased income or educational level
83
increased community needs

It’s not just a donation, it’s an
investment in a children’s future…

Donate

Support by volunteering

Become a Volunteer